एकता साहू परिवार ने लिया वनभोज का आनंद
जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से पहाड़भांगा में वनभोज का आयोजन किया गया। पहाड़भांगा के प्राकृतिक वातावरण में खेलकूद की प्रतियोगिता रखी गई। पासिंग बॉल प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज कंचन साहू, द्रितीय प्राइज प्रेरणा साहू एवं तृतीय प्राइज़ यसस्वी साहू, इन आउट प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज इंदु साहू, द्रितीय प्राइज ललिता साहू एवं तृतीय प्राइज़ दिनेश साहू, चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज नमन कुमार, द्रितीय प्राइज शिवम कुमार एवं तृतीय प्राइज़ वंस साहू, बोम बलास्ट प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज निम्मी साहू, द्रितीय प्राइज ललिता साहू, एवं तृतीय प्राइज बिमला साहू, ग्रुप गेम प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज यसस्वी साहू, द्रितीय पूरब साहू, तृतीय प्राइज प्राची साहू ने अपने नाम किया। इस वनभोज कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, हनी साहू, नंदनी चौधरी, प्रह्ललाद साहू, फुलेस्वरी साहू, ललित साहू, नेहा साहू, ललिता साहू, गौरव साहू, परमेस्वर साहू, रेमन साहू, संतोष साहू, राम प्रसाद साहू, गणेश साहू, दिव्यानि साहू, इंदु साहू, ज्योति साहू, तेजस्विनी साहू, सरोज साहू, खुशबु साहू, हेमंत साहू व अन्य उपस्थित हुए।