एकता साहू परिवार ने जरुरतमंद लोगो के बीच वितरित की वस्त्र मिठाई व पूजन सामग्री

जमशेदपुर : प्रमुख त्यौहार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरत मंदो के बिच उपहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपहार के रूप में साड़ी,मिठाई एवं पूजन सामग्री भेंट कर दीपावली की शुभकामनाए दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं वरिष्ठ समाज सेवी परमानन्द साहू, परमिला देवी शामिल हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, संरक्षक कमलेश साहू, गजेंद्र साहू, ,ललिता साहू, नंदनी चौधरी, नेहा साहू, दयाल साहू, संतोष साहू, रेमन साहू, प्रह्ललाद साहू, ललित साहू, परमेश्वर साहू, फुलेश्वरी साहू, गणेश साहू, उत्तम साहू, छगन साहू, दिनेश साहू, निखिल साहू, रमेश साहू, हेमंत साहू, रामचंद्र प्रसाद, हनी साहू, सनी साहू, सरोज साहू, दिव्यानि साहू, इंदु साहू, खुशबु साहू, अंजलि साहू, बिना साहू, सरोज साहू, आदि का सहयोग रहा।