अल-कबीर पाॅलिटेक्निक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के 200 विद्यार्थियों ने दिनांक 19.09.22 से 22.09.2022 तक अलग-अलग समूहों में ळव्डक्.प्प्प्, दामोदर घाटी निगम, मनीफिट, जमशेदपुर की एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण की।
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के अनुरूप आयोजित अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए इस औद्योगिक भ्रमण को प्राचार्य वारिस सरवर इमाम, विभाग प्रभारी प्रभात कुमार एवं लैब प्रभारी फुरकान अहमद ने विभिन्न दिशा-निर्देशों के साथ रवाना किया। सुधीर दास, डिप्टी चीफ इंजीनियर(ई), एवं एस. सफदर रज़ा, सीनियर डीविज़नल इंजीनियर, डी. वी. सी. ने इन चार दिनों तक चले शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था की।
इस शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों ने 220/132/33ज्ञट विद्युत सब-स्टेशन के संपूर्ण क्रियान्वयन को बारीकी से समझा तथा वहां उपस्थित उपकरणों का अवलोकन किया। सब-स्टेशन के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सब-स्टेशन में ट्रांसमिशन लाईन संबंधित पावर ट्रांसफाॅर्मर, सर्किट ब्रेकर, आइसोलेटर, सी.टी., पी.टी., इंसुलेटर्स, बस-बार तथा विभिन्न प्रकार के कंडक्टर इत्यादि के क्रियाविधि को समझा।
इस पूरे कार्यक्रम में डी.वी.सी मनीफिट के कुणाल कुमार (असिस्टेंट इंजीनियर), नेहा कुमारी (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर), रश्मि कुमारी (एस. डी. ई.), अनुज (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर), शाहनवाज आलम (असिस्टेंट इंजीनियर), सूर्यमणी सिंह (एस. डी. ई.) एवं शेख शफीक़उल्लाह (एस. डी. ई.) ने अलग-अलग समूहों को प्रशिक्षित किया।
अल-कबीर पाॅलिटेक्निक के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के जवाहर शर्मा, मोहम्मद आबिद हुसैन, मोहम्मद हदीस, मुजफ्फर आलम, अब्दुस समद, शहाबुद्दीन, मनीष, तमन्ना परवीन, मोहम्मद अकरम नियाज़ी,अब्दुस सत्तार, दानिश इकबाल, सुमैल ग्यास, सुनील कुमार सिन्हा की निगरानी में विद्यार्थियों ने चार समूहों में अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम को प्रायोगिक रूप से देखने का अवसर प्राप्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी मोहम्मद मक़सूद आलम, ट्रेनिंग इंचार्ज पी. वीणाशीला राव एवं शाहनवाज आलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अल-कबीर पाॅलिटेक्निक की ओर से प्राचार्य वारिस सरवर इमाम एवं विद्युत विभाग प्रभारी प्रभात कुमार ने डी.वी.सी के सभी अधिकारियों को धन्यवाद स्वरूप स्मृतिचिन्ह प्रेषित किया।