September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

अल-कबीर पाॅलिटेक्निक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

1 min read

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक के यांत्रिकी विभाग के 60 विद्यार्थियों ने, शनिवार को आर. एस. बी. ट्रांसमिशन्स लिमिटेड, गम्हरिया की एक दिवसीय शैक्षणिक यात्रा की। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के अनुरूप आयोजित अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए इस औद्योगिक दौरे को प्राचार्य वारिस सरवर इमाम, विभाग प्रभारी फुजैल अहमद एवं लैब प्रभारी ताहिर खान ने विभिन्न दिशा-निर्देशों के साथ रवाना किया।

आर. एस. बी. ट्रांसमिशन्स लिमिटेड के सुयश वर्मा, प्लांट एच. आर. हेड, आर. एस. बी. यूनिट-2 एवं जया सिंह, प्लांट एच. आर. हेड, आर. एस. बी. यूनिट-3 की अगुवाई में विद्यार्थियों ने औद्योगिक गतिविधियों को नजदीकी से अवलोकन किया। सरफराज एवं एहसान के निगरानी में बच्चों ने अनेक प्रकार के बीम्स जैसे डमी बीम्स, सोलो एवं टेंडर बीम्स, ड्राप एक्सेल बीम्स और एल. सी. वी. फ्रंट बीम्स के निर्माण को ध्यान से देखा।

इसी क्रम में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार विभाग के 50 विद्यार्थियों के साथ व्याख्याता मोना कैसर और सरफराज अहमद ने 06.09.22 को एन. टी. टी.एफ, गोलमुरी का शैक्षणिक दौरा किया। जहाँ छात्र-छात्राओं ने पी. सी. बी. मैनुफैक्चरींग लैब में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड के निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मेकाट्राॅनिक्स प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी हासिल की।

संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी मकसूद आलम ने आर. एस. बी. ट्रांसमिशन्स लिमिटेड के सुयश वर्मा, एवं जया सिंह तथा एन. टी. टी. एफ. गोलमुरी के प्राचार्य प्रीता जॉन एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख मनीष कुमार, के सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।इसके अलावा संस्थान में 1 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत 6 सितंबर 2022 को संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं सदस्यों ने काॅलेज के मुख्य द्वार से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जो कि कपाली टीओपी में संपन्न हुआ, जिसमें शोभा रानी महतो, अध्यक्ष, कपाली नगर परिषद, सरवर आलम, उपाध्यक्ष, कपाली नगर परिषद, थाना प्रभारी, टी.ओ.पी., कपाली एवं मोहम्मद सिकंदर, वार्ड पार्षद, वार्ड नं. 21, कपाली नगर परिषद, कपाली सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान के आस-पास के क्षेत्रों में संपूर्ण स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.