जमशेदपुर में शिक्षा मंत्री को छात्रों के विरोध का सामना।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को छात्रों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद जैसे ही मंत्री सभागार से बाहर निकले, छात्रों ने उनका घेराव कर अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया।

12वीं के छात्रों ने उठाई पढ़ाई पूरी करने की मांग।
विरोध कर रहे छात्र वर्तमान में जमशेदपुर के विभिन्न इंटर कॉलेजों में 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे अगले वर्ष अपना सत्र पूरा कर लेंगे, इसलिए उन्हें वर्तमान कॉलेज से स्थानांतरित न किया जाए। छात्रों ने मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें आग्रह किया गया कि वे अपनी शिक्षा अपने वर्तमान संस्थान में ही पूरी कर सकें।
नई शिक्षा नीति को लेकर उठे सवाल।
छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत इंटर की पढ़ाई स्कूलों में करवाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन यह नीति वर्ष 2026 तक प्रभाव में आनी है। ऐसे में वर्तमान 12वीं के छात्रों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। छात्रों ने मंत्री से अपील की कि नीति के पूर्ण क्रियान्वयन से पहले उनका सत्र वर्तमान कॉलेजों में ही पूरा कराया जाए।