ईडी ने छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से बरामद की दो AK47, झारखंड में रांची समेत 18 ठिकानों पर कार्रवाई जारी
1 min read
न्यूज़ टेल/रांची : आज सुबह रांची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 18 जगहों पर ईडी के छापेमारी बरकरार है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रकाश के घर से ईडी को दो एके 47 राइफल भी मिले हैं.
प्रेम प्रकाश, निलंबित IAS पूजा सिंघल के करीबी है
आपको बता दे की प्रेम प्रकाश निलंबित IAS पूजा सिंघल के करीबी है और यह हथियार झारखंड पुलिस के दो अंग रक्षकों का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अंगरक्षक यहां पर हथियार रख कर अपने घर फ्रेश होने के लिए गए थे. वहीं, रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल्ले पर भी ईडी की टीम पहुंची है. यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार में है. छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. खबर यह भी मिली है कि सीएम हेमंत सोरेन के सीए जे जयपुरियार के घर पर भी ईडी छापेमारी कर रही है.
25 मई को भी हुई थी छापेमारी
आपको बता दे कि इससे पहले ईडी ने बीते 25 मई को प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर – 802 में ईडी अधिकारियों को काफी कीमती सामान का पता लगा था. अधिकारियों को पूछताछ के क्रम में बड़ी रकम के लेन-देन की जानकारी भी मिली थी. जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ किया ..