कैश कांड में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से ED की पूछ-ताछ जारी
1 min read
न्यूज़ टेल/रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी ने समन भेजकर उन्हें सुबह 11 बजे हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था। वे 15 मिनट पहले ही ED ऑफिस पहुंच गए। उनसे पूछताछ जारी है।
बता दें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल, उसके नौकर समेत 6 ठिकानों पर 6 मई को रेड की थी। वहीं 7 मई संजीव लाल के करीबियों के यहां छापा मारा था।

(ED ने बरामद कैश इस तरह मीडिया के सामने पेश किया था)
इस कार्रवाई में संजीव लाल के सहायक जहांगीर के यहां से करीब 35 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद ईडी ने 6 मई संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों ईडी की रिमांड पर हैं। पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दी है। अब ईडी आलमगीर आलम से पूछताछ करके इस मामले में अहम जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है।