रिम्स में गरीब मरीजों के लिए बड़ी राहत, इकोकार्डियोग्राफी जांच की सुविधा हुई उपलब्ध
राँची : रिम्स में आज से मरीजों को इकोकार्डियोग्राफी जांच की सुविधा मिल गई, यह मशीन चार डायमेंशन से मरीजों के दिल का परीक्षण करेगी। रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में मशीन का उद्घाटन रिम्स के निदेशक कामेश्वर प्रसाद ने किया। वहीं उद्घाटन के बाद रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि आज बहुत दिनों के बाद और दो मशीनें हैं जिसका उद्घाटन किया गया। यह ऐसी मशीन वर्ल्ड में जो टॉप रेंज की मशीनें होती है। इस मशीन से हार्ट में क्या प्रॉब्लम है खास करके उसकी उसकी पंपिंग पावर कितना अच्छा है इसकी जांच हो जाती है।
हॉट के सभी भाग ठीक ठीक चल रहा है इसकी जांच हो जाती है ,यह एक इंपॉर्टेंट टेस्ट है जिससे हार्ट के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। वही रिम्स के उपाधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि यह विश्व के नामी कंपनी द्वारा लिया गया है। जिस की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। पहले भी यहां ऐसी मशीन थी जो खराब हो गई थी। खराब होने की वजह से बहुत बड़ा गैप आ गया था इस मशीन के लग जाने से सब लोगों को इसका लाभ मिलेगा।