दुर्गम कोलाबाड़िया पहुँचे पूर्वी सिंहभूम DC कर्ण सत्यार्थी, ग्रामीणों से सीधा संवाद, समस्याओं का भरोसेमंद समाधान का आश्वासन।
न्यूज टेल डेस्क: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी बुधवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के बेहद दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र कोलाबाड़िया टोला पहुँचे। चारों ओर घने जंगलों से घिरे इस इलाके में पहुंचने के लिए उन्होंने बाइक और पैदल रास्ता अपनाया। गांव पहुँचने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों ने उपायुक्त को सड़क, बिजली, पेयजल, आवास योजनाओं की कमी और स्थायी आंगनबाड़ी केंद्र की मांग प्रमुखता से बताई। उन्होंने बताया कि गांव में पक्की सड़क न होने से रोजमर्रा की जिंदगी बेहद कठिन है। उपायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर मांग को प्राथमिकता पर लिया जाएगा और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय और अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का भरोसा दिया और ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।