टेल्को प्लाजा चौक के समीप ट्रैफिक चेकिंग के दौरान युवक नाले में गिरा, अस्पताल में भर्ती, स्थिति नाज़ुक…
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज टेल्को कॉलोनी के प्लाजा चौक में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण खरंगझार, टेल्को प्लाजा चौक के समीप रोड के किनारे, नाले में गिर गया.
जिसके चलते वहां पे उनकी हालत गंभीर हो गई. वहा पे स्थानीय लोगों की भीड़ हो गयी । ट्रैफिक पुलिस भीड़ देख कर रफ्फू चक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल नीतीश ठाकुर को टाटामोटर्स हॉस्पिटल ले गए ।

समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह ,भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने स्थानीय लोगो को समझाबुझाकर रोड से भिड़ हटाया। हॉस्पिटल पहुंचकर घायल नीतीश ठाकुर की जानकारी डॉक्टर्स ले लिया । चोट काफी गंभीर लगी हुई है.

भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा की टेल्को कॉलोनी में ट्रैफिक चेकिंग करनी है तो टेल्को कॉलोनी के लेबर बीरो , रिंग रोड में करे जहाँ पे कोई दुर्घटना नहीं हो सकती हे. स्टेडियम के पास रास्ता ढलान है वहां भी दुर्घटना घट सकती है ,प्लाजा में दुर्घटना घटी । ट्रैफिक पुलिस से नम्र निवेदन है आप लोग पेड़ के पीछे चुप कर मत दौडाइए । स्थानीय लोगो का कहना है की ट्रैफिक पुलिस के दौडाने के वजह से युवक गिरा ।
नीतीश कुमार, युवक, की हालत नाजुक बनी हुई। इसकी जिम्मेवारी प्रशासन को लेना होगा. प्रशासन की जिम्मेदारी है सुरूक्षा करना मगर ट्रैफिक पुलिस के जनता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.