November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

राम नवमी शोभा यात्रा के दौरान मानगो में दिखी आपसी भाई-चारगी की तस्वीर, अखाड़ा कमिटी के सदस्यों पर मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल, राम भक्तों को किया सम्मानित

1 min read

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: राम नवमी विसर्जन को लेकर जहां एक ओर दो समुदाय विशेष के बीच अक्सर तनाव की खबरें आती हैं, वहीं गुरुवार को मानगो में रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान आपसी भाई-चारगी का एक सुखद तस्वीर देखने को मिली.

मानगो जामा मस्जिद रोड नंबर एक से गुजरने पर रामनवमी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों पर फूल बरसायी गयी. इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम नवमी विसर्जन जुलूस में शामिल रामभक्तों को सम्मानित करने के साथ ही उनके बीच सेवा सामग्री का भी वितरण किया. गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे नेशनल हाइवे स्थित पारडीह के समता नगर से निकल कर स्व. अवधेश सिंह अखाड़ा समिति का विसर्जन जुलूस मानगो जामा मस्जिद पहुंचा. यहां पहुंचने पर मुस्लिम धर्मावलंबियो ने अखाड़ा कमेटी के लाइसेंसी पप्पू सिंह के साथ ही कमेटी के अन्य सदस्यों पर फूलों की बारिश की.

इस दौरान लड्डन खान ने कहा कि वास्तव में यही भारत की गंगा जमुनी तहजीब है. बताया कि समाजसेवी पप्पू सिंह ईद, बकरीद से लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के हर दु:ख-सुख में साथ खड़े रहते हैं. इसी वजह से जब उनकी अखाड़ा कमेटी मस्जिद पहुंची तो वहां ना सिर्फ उनका फूलों की बारिश से स्वागत किया गया बल्कि सम्मानित भी किया गया.

इस अवसर पर मो. शाहनवाज खान, कमर, बबलू, लड्डन खान, सज्जन खान, अल्तमस, तपन, राजे, राजू समेत अन्य मौजूद थे. जबकि अखाड़ा कमेटी की ओर से मुख्य संरक्षक शंभु चौधरी, संरक्षक संजय सिंह, अध्यक्ष अभिनंदन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, महेंद्र शर्मा, संचालन समिति अध्यक्ष भवानी सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर पासवान, बबलू राय, छोटू गोप, पारस राय, महासचिव बलवंत सिंह, अखिलेश सिंह, कौशल कुमार, सचिव छोटू रावत, मंदीप सिंह, मनोज यादव समेत कई अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.