पूजा के दौरान “संपूर्णाश्रय” की अनोखी पहल! अनोखे अंदाज़ में मनाया संस्था के सदस्य प्रिया पांडे का जन्म दिन
1 min read
दुर्गोत्सव की धूमधाम और खुशनुमा माहौल में जहां
जमशेदपुर: श्रद्धालुओं की भीड़ रौशनी से जगमगाते भव्य पंडालों ओर उमड़ पड़ी है वहीं नगर की सामाजिक संस्था “संपूर्णाश्रय” ने अपनी अलग सोच का मिसाल देते हुए इस साल उन अंधेरों की ओर रुख किया जहां इसी शहर में समाज के दुःखी और वंचित लोग बंद अंधेरे कमरों में गुमसुम पड़े हुए सांस ले रहे हैं।

“संपूर्णाश्रय” की एक छोटी सी टोली पहले सुंदरनगर स्थित मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के चेशायर-होम पहुंचती है। वहां संस्था की अध्यक्षा सुष्मिता सरकार की उपस्थिति एवं साक्षी शंकर, शिवानी शिवा आदि की देखरेख में एक सक्रीय सदस्या प्रिया पाण्डेय का जन्म दिवस विकलांग बच्चों-किशोरियों के बीच सेलिब्रेट किया जाता है और
केक कटिंग के साथ उत्सव जैसे परिवेश में के केक-बिरयानी के साथ मिठाइयां परोसी जाती हैं। जो बच्चे ख़ुद से नहीं खा पाते हैं, सुष्मिता मैडम तथा अन्य सदस्य उन्हें अपने स्नेहिल हाथों से खिलातीं हैं।
उसके बाद यह काफिला एम जी एम अस्पताल के तथाकथित “लावारिश वार्ड” में पहुंचता है। इस वार्ड में बरसों से ऐसे मरीज पड़े हुए जिन्हें अपनों ने भर्ती तो किया लेकिन फ़िर लेने के लिए कोई नहीं आया। यहां भी मरीजों को मिठाइयां और ज़रूरत के कुछ सामान वितरित किए जाते हैं।