अनोखी पहल: बच्चों की कला से सजेगा दुर्गा पूजा पंडाल।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और पंडाल निर्माण तेज़ी से हो रहा है। जुगसलाई के सोमनाथ अपार्टमेंट स्थित श्री सोमनाथ दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी ने इस बार एक अनोखी पहल की है। कमेटी ने बच्चों और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पोस्टर, स्लोगन और चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता से मिली प्रविष्टियों का उपयोग पंडाल सजावट में किया जाएगा।

प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को
यह प्रतियोगिता 24 सितंबर की शाम 6 बजे से 8 बजे तक फ्लैट नंबर-204, सोमनाथ अपार्टमेंट, वीर कुंवर सिंह चौक, जुगसलाई में होगी। बैठक की अध्यक्षता दीपक दुबे ने की और संयोजक के रूप में नवीन शर्मा तथा सह-संयोजक के रूप में राजीव दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रतियोगिता की थीम स्वच्छता पर आधारित होगी और प्राप्त पोस्टर, स्लोगन व पेंटिंग्स को पंडाल में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित भी किया जाएगा।

नियम और संपर्क सूत्र
स्लोगन प्रतियोगिता में 6 से 15 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं और इसे A4 साइज के पेपर पर घर से तैयार कर लाना होगा। पोस्टर प्रतियोगिता के लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है, जबकि चित्रकारी प्रतियोगिता 6 से 16 साल तक के बच्चों के लिए होगी और यह निर्धारित स्थल पर होगी। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करें: मुकेश कुमार (9204445115), नवनीत मिश्रा (8766798809), नवीन शर्मा (9334817213), राजीव दुबे (9279783798) और नूपुर मलिक (8340527849)।