ईस्ट जोन की बैठक में दुर्गा पूजा समितियां गोलबंद।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जोन की बैठक सबूज कल्याण संघ टेल्को में आयोजित की गई। इस बैठक में ईस्ट जोन की 46 पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदीप कुमार दास ने दुर्गा स्तुति के साथ बैठक का शुभारंभ किया। समितियों ने सड़क पर अवैध पार्किंग, खराब सड़कों, हाई मास्क व स्ट्रीट लाइट की समस्या और विसर्जन मार्ग की दिक्कतों को पटल पर रखा। जेम्को क्षेत्र में ट्रकों व ट्रेलरों की अवैध पार्किंग को गंभीर मुद्दा माना गया।

समस्याओं के समाधान की मांग
रामाधीन बागान समिति ने जेम्को कंपनी से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने का आग्रह किया, वहीं नवजीवन कंपलेक्स, काली माटी रोड, कामधेनू अपार्टमेंट और लुआबासा समितियों ने सड़क मरम्मत का मुद्दा उठाया। आनंद विहार, बिरसानगर जोन नंबर 3 और नवयुवक संघ लक्ष्मी नगर समितियों ने भी स्ट्रीट लाइट सुधार की मांग रखी। छोटा गोविंदपुर है बाजार समिति ने हाई मास्क मरम्मत पर जोर दिया। सभी समितियों ने जिला प्रशासन से समय पर दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया ताकि अंतिम समय में अव्यवस्था न हो।

प्रशासन और समिति का संकल्प
बैठक में सबुज कल्याण संघ के मिथिलेश घोष ने इस बार विसर्जन को अल्कोहल मुक्त करने का संकल्प लेने की अपील की। नगर आरक्षी उपाधीक्षक सुनील कुमार ने समितियों से आग्रह किया कि विसर्जन में परिवारजनों को भी सुरक्षित तरीके से शामिल किया जाए। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष समीर होर ने की, संचालन नंदलाल सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश घोष ने दिया। इस मौके पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और समिति पदाधिकारियों को तैयारियों की जानकारी दी गई।