मूसलाधार बारिश से जाम, जुगसलाई अंडरब्रिज के पास कार नाले में गिरी।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क : बुधवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी। भारी जलजमाव के कारण स्टेशन से बिष्टुपुर जाने वाला मुख्य मार्ग घंटों तक जाम रहा। जुगसलाई अंडरब्रिज और वीर कुंवर सिंह चौक के आसपास पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पार्किंग में खड़ी कार बहकर नाले में समाई
तेज जल प्रवाह के बीच पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पानी में बहने लगीं। स्थानीय लोगों की मदद से एक कार को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक सेंट्रो कार पानी में बहकर नाले में जा गिरी। वाहन मालिक ने बताया कि वह गाड़ी खड़ी कर कुछ देर के लिए अपने काम से गए थे, लौटने पर उन्होंने देखा कि गाड़ी पूरी तरह पानी में डूब चुकी है।

स्थायी समाधान की मांग कर रहे स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यहां जलजमाव की यही स्थिति बनती है। बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। लोगों ने मांग की कि इस समस्या का जल्द निवारण किया जाए ताकि बारिश के दिनों में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।