विधायक सरयू राय के प्रयास से मृतक को मिला 14 लाख का मुआवजा
जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रयास से टीएसपीडीएल में अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से मृत हुए बर्मामाइंस, रुइयापहाड़ निवासी उमेश झा के परिजनों को 14 लाख रुपए का मुआवजा देने पर कंपनी प्रबंधन सहमत हुआ। मुआवजा पर सहमति बन जाने पर विधायक श्री राय ने ट्वीट करके संतोष जताया है। मुआवजा दिलाने के लिए विधायक सरयू राय ने जिला के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक तथा राकेश्वर पांडेय तथा कंपनी प्रबंधन से मुआवजा के लिए दूरभाष पर बात की थी। मुआवजा दिलाने के कार्य में विधायक सरयू राय के विधायक प्रतिनिधि (जनसुविधा) हरेराम सिंह सहित अन्य भाजमो नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये सभी लोग कंपनी परिसर में मुआवजा मिल जाने तक डटे रहे।ज्ञात हो कि टीएसपीडीएल परिसर में ट्रक चालक की लापरवाही के कारण बरमामाइंस रूइया पहाड़ निवासी उमेश झा की दर्दनाक मौत हो गई और कंपनी प्रबंधक की गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली का आलम यह रहा की उन्होंने दुर्घटना के कुछ क्षण बाद ही मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया। कंपनी प्रबंधन की इस हरकत से परिजनों और शुभचिंतको में भारी आक्रोश है । उनका यह कहना की प्रबंधक मृतक को उचित मुआवजा देने से कतरा रहा है । जबकि परिजन एवं भाजमो नेता उचित मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और एक आश्रित को स्थायी नौकरी की मांग प्रबंधन से की गई है ।मुआवजा दिलाने में विधायक प्रतिनिधि (जनसुविधा) हरेराम सिंह, भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, जिला मंत्री राजेश कुमार झा, असीम पाठक, बंदना नामता, पुतुल, राजेश कुमार झा अजय सिंहा, कमल किशोर, राज कुमार सिंह, रविन्द्र ठाकुर, बलकार सिंह,नवीन कुमार, राजेश कुमार, पन्नु, विनोद यादव,गोल्डेन पांडेय, किशोर कुमार, सन्तोष भगत सहित अन्य भाजमो नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।