झारखंड में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने फरसे से वार कर दोस्त का किया कत्ल, फिर पुलिस के हवाले खुद को किया सरेंडर…
1 min read
न्यूज़ टेल/झारखंड: झारखंड के लोहरदगा जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक छात्र की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की नीयत से आरोपी ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर शव को गांव में ही एक कुएं में डाल दिया था. सूचना मिलने के बाद जांच के क्रम में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मामले में आरोपी नाबालिग है.
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र का छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का रिश्ता टूट गया था. इसी बीच आरोपी के एक मित्र के साथ छात्रा की दोस्ती बढ़ गई तो वो अपने साथी को ही प्रेम प्रसंग के बीच में बाधा समझने लगा था. इसी बीच आरोपी ने अपने दोस्त को फ़ोन कर मिलने के लिए बुलाया और उसके वहां पहुंचते ही फरसे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में डाल दिया.
बुधवार की देर शाम कुएं से छात्र का शव बरामद किया गया, जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. इसी दौरान आरोपी नाबालिग ने भंडरा थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं, घटना में शामिल उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है. घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल फरसे को भी बरामद कर लिया गया है.