डोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून: भारतीयों पर पड़ेगा सीधा असर, जानिए आसान शब्दों में पूरा प्रभाव

न्यूज़टेल डेस्क:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जुलाई 2025 को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर कर इसे आधिकारिक कानून बना दिया। इस कानून का सीधा असर अमेरिका में रह रहे भारतीयों और अन्य विदेशी नागरिकों पर पड़ेगा। रेमिटेंस टैक्स में कटौती, वर्क परमिट नियमों में सख्ती और अमेरिका की ऊर्जा नीतियों में बदलाव जैसे कई अहम प्रावधान इस कानून में शामिल हैं।

इस कानून के तहत अमेरिका से भारत पैसे भेजने पर अब 3.5% के बजाय सिर्फ 1% टैक्स देना होगा, जिससे एनआरआई भारतीयों को बड़ा फायदा मिलेगा। हालांकि, यह टैक्स सिर्फ कैश, मनी ऑर्डर और चेक जैसे भौतिक माध्यमों से ट्रांसफर पर लागू होगा। यदि ट्रांसफर डेबिट/क्रेडिट कार्ड या वित्तीय संस्थान के माध्यम से किया जाए तो टैक्स नहीं देना होगा। इससे भारतीय रुपया कमजोर होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि डॉलर पर दबाव बढ़ेगा।

इस कानून के कारण अमेरिका में विदेशी नागरिकों के लिए नौकरी पाना और मुश्किल हो जाएगा। वर्क परमिट, टीपीएस और शरणार्थी के तौर पर अमेरिका में प्रवेश के नियम और सख्त किए गए हैं। साथ ही, अमेरिका की क्लीन एनर्जी नीतियों में कटौती के चलते भारत के सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर भी असर पड़ सकता है। इस कानून को लेकर दुनियाभर में चर्चा और चिंता दोनों बनी हुई है।