जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री (भा.प्र.से) ने किया पदभार ग्रहण, बोले- पंचायत होंगे विकास कार्यों के केन्द्र बिन्दु
2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पूर्वी सिंहभूम के 23वें जिला दंडाधिकारी और उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव से पदभार ग्रहण किया.
श्री भजंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण और विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन करना होगी. उन्होंने कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे ताकि सभी योग्य व्यक्ति और समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा सके.
उन्होंने कहा कि वे पंचायतों को सशक्त बनाने और प्रखंड और अंचल कार्यालयों की सक्रियता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के केंद्र बिंदु में पंचायतें होंगी.
श्री भजंत्री ने पदभार ग्रहण के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम के त्योहार को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति और जिला स्तरीय केंद्रीय शांति समिति की बैठक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी सौहार्द के वातावरण में त्योहार मनाए जाएं, राज्य सरकार और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश जारी हो चुका है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अनुशासित तरीके से ससमय ड्यूटी स्थल पर अपने वरीय को रिपोर्ट करेंगे, बिना पूर्वानुमति के ड्यूटी से गायब नहीं रहेंगे और ना ही जिला मुख्यालय छोड़ेंगे.
उन्होंने पदाधिकारियों के बीच परस्पर संवाद पर बल देते हुए कहा कि किसी भी तरह से संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए, किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित हो तो वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से भ्रामक खबरों का प्रसार नहीं होने पाए जिससे विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न हो.
उपायुक्त ने विकास कार्यों और राजस्व संग्रहण के कार्यों को भी प्राथमिकता में रखते हुए सभी इंडेक्सटर में अपेक्षित प्रगति लाने की बात कही. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, एलआरडीसी श्री रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा तकनीकी विभागों के पदाधिकारी और अन्य उपस्थित थे.