आदिवासी युवा कल्याण समिति के द्वारा सबर परिवारों के बीच किया गया पाढ़य सामग्री व कंबल का वितरण
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था के.एम आदिवासी युवा कल्याण समिति द्वारा सबर परिवारों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को घाटशिला प्रखंड के घुटिया सबर बस्ती में बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं बुजुर्गों को कंबल प्रदान किया गया, संस्था ने जिले के तमाम सबर बस्तियों के उत्थान के संकल्प लिया है और इसी के तहत लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है, गौरतलब हो कि सबर जाती एक ऐसी जाती है जो विलुप्त के कगार पर है और इसे बचाने हेतु सरकारी तंत्र के तरफ से लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन धरातल पर इसका असर नही दिखता, संस्था के अनुसार सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन हेतु वे अपने कार्य को कर रहें हैं और लगातर इस अभियान को तमाम सबर बस्तियों में इनके द्वारा चलाया जाएगा।