जरुरतमंद लोगों के बीच सुखी सामग्री का वितरण।
जमशेदपुर : कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता प्रहलाद लोहरा की टीम ने बाबुडीह लालभट्टा शिव मन्दिर लाईन में सूखा खाद्य सामग्री का वितरण किया। यह खाद्य सामग्री वैसे जरुरतमंद लोगो के बीच में वितरित किया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं था। तथा इस महामारी में पूरी तरह से कामकाज ठप हो जाने से उनको पेट का संकट सता रहा है। ऐसे लगभग सैकड़ों जरूरतमंद परिवार के बीच में चावल दाल आलू तेल नमक साबुन इत्यादि का वितरण कर लोगो को कोरोना के बारे में जागरूक भी किया गया। इस मौके पर सभी का योगदान मिला जिसमे बस्ती के लोग उपस्थित थे।