पलामू : दो समुदाय में विवाद, धारा 144 लागू

पलामू: जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के लोग शिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर तोरण द्वार बना रहे थे और झंडा लगा रहे थे । दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया और तोरण द्वार को हटा दिया ।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी हो गयी और बात बिगड़ गयी और दोनों तरफ से पत्थरबाजी और तोड़फोड़ होने लगी ।
फिलहाल पांकी के इलाके में धारा 144 लागू किया गया है और सोशल मीडिया निगरानी रखी जा रही है । मौके पर जिले के डीसी , एसपी समेत टॉप अधिकारी कैम्प किए हुए हैं । लोगो से शान्ति बरतने की अपील की जा रही है, स्थिति नियंत्रण में है ।