यूनियन कमेटी मीटिंग संपन्न, 28 जुलाई को रूद्राभिषेक कार्यक्रम पर चर्चा।

न्यूज टेल डेस्क: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया। बैठक में आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाले भव्य रूद्राभिषेक कार्यक्रम और बोनस को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर और रूद्राभिषेक कार्यक्रमों को शहरवासियों से सराहना मिली है। इस बार भी सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।

बोनस को लेकर यूनियन जल्द सौंपेगी मांग पत्र।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बोनस वितरण की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने हेतु यूनियन प्रबंधन को शीघ्र ही मांग पत्र सौंपेगी। इस विषय में सदस्यों से राय लेते हुए एक मजबूत रणनीति तैयार करने पर सहमति बनी। बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा द्वारा दिया गया।

सेवादारों का हुआ सम्मान, अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।
बैठक के अंत में हाल ही में बाबाधाम यात्रा में सेवा कार्य में योगदान देने वाले यूनियन के सेवादारों को सम्मानित किया गया। यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने सभी सेवादारों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे।