सरकारी योजनाओं के पैसे का बंदरबाट के एक मामला का हुवा खुलासा
1 min readजमशेदपुर : सरकारी योजनाओं के पैसे का बंदर बाट का एक मामला का हुवा खुलासा। जमशेदपुर के पूर्व विधायक सह bjp के नेता कुणाल सारंगी के खाते में pm किसान संम्मान निधि का पैसा दो बार 6 हजार की राशि भेजी गई है । इस मामले का खुलासा होने पर सूबे में तरह तरह की बाते होने लगी है। हालांकि यह योजना किसानों को दिया गया था एक प्रोत्साहन के रूप में ताकि किसान भाई अपना खेती सुचारू रूप से चलाए और देश के विकाश में अपना योगदान दे मगर टेक्स पेयी लोगो को जब यह मिलने का मामला का खुलासा हो तो मान लेना चाहिए इस योजना में बड़ा घोटाला चल रहा है। जहा इस मुद्दे पर कुणाल सारंगी ने अपनी सफाई में कहा हमे तो जानकारी ही नही थी कि मेरे एकाउंट में किसान निधि का पैसा आ रहा कारण हम इस योजना के लिए आवेदन तक नही किये है इस कारण अनुमान लगता है कुछ गड़बड़ चल रहा है इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित कर्मचारी -अधिकारियो पर करवाई होनी चाहिए।