साकची में हाईटेक एम्बुलेंस से डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का समापन।

न्यूज टेल डेस्क :साकची स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल में आठ दिवसीय फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस ट्रेनिंग का सफल समापन हुआ। इस दौरान आधुनिक तकनीक और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हाइड्रोलिक वेड एम्बुलेंस के माध्यम से लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के वास्तविक अनुभव से रूबरू कराया।

सीपीआर और एम्बुलेंस लोडिंग तकनीक की दी गई जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सीपीआर तकनीक, स्ट्रेचर ड्रिल और एम्बुलेंस लोडिंग पद्धति की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षुओं ने इसे दैनिक जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया और आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए सक्षम बनाया।

टीम पीएसएफ का नियमित मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
यह विशेष प्रशिक्षण टीम पीएसएफ द्वारा आयोजित तीन महीने के सेफ्टी ट्रेनिंग कार्यक्रम का हिस्सा है, जो हर माह संचालित होता है। इसमें देशभर से विद्यार्थी हिस्सा लेने आते हैं। कार्यक्रम में अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा एवं उत्तम कुमार गोराई मौजूद रहे। प्रशिक्षण का आयोजन साकची स्थित सुभाष मैदान में किया गया।