रंभा शैक्षणिक संस्थान में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
जमशेदपुर:टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आज रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को ऑनलाइन आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ साइबर क्राइम से बचाव, महिला सुरक्षा वेबसाइट, मोबाइल हैकिंग से सुरक्षा, फोन सिक्योरिटी, सावित्रीबाई फुले योजना, स्वयं पोर्टल और महिलाओं से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक प्रीति कुमारी ने डिजिटल माध्यम से सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। उनके साथ सेंटर एसोसिएट डी. मंजू और सहयोगी वीरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम रंभा शैक्षणिक संस्थान के वुमन सेल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसकी समन्वयक लेक्चरर रश्मि लुगुन रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत और वंदे मातरम प्रस्तुत किया।

अतिथियों का स्वागत पौधा और उत्तरीय भेंटकर किया गया। संस्थान के अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से जीवन में आई सरलता के साथ उसके सुरक्षित उपयोग की जानकारी भी जरूरी है। वहीं, सचिव गौरव बचन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस तरह के डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. कल्याणी कबीर के अलावा नर्सिंग, स्नातक और बीएड की सभी छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही।