डिजिफेस्ट ‘आरंभ 6.0’ का शुभारंभ, विद्यार्थियों ने दिखाई कला और कौशल की प्रतिभा।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम “आरंभ 6.0” का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में छह विश्वविद्यालय और 12 स्थानीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन चार प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं – एकल गायन, कांच पेंटिंग, पीपीटी प्रेजेंटेशन और पोस्टर मेकिंग। इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन सुप्रसिद्ध लोकगीत गायिका पद्मा झा, कवयित्री उपासना सिन्हा, प्रोफेसर सीतेंद्र रंजन सिंह, डॉक्टर सुचित्रा बेहरा, सुदीप्तो मुखर्जी, पत्रकार अनी अमृता और डॉक्टर अंजू कुमारी ने किया।

देशभर से जुड़े विद्यार्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय तक का हुआ विस्तार
कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी कलात्मक क्षमताओं को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे उनका शैक्षणिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने बताया कि “आरंभ 6.0” कॉलेज की विशेष पहचान है और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा ताकि झारखंड से बाहर के विश्वविद्यालयों से भी शैक्षणिक संपर्क स्थापित हो। इस वर्ष पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और प्रोफेसर भी इस कार्यक्रम से जुड़े। इनके अलावा रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, श्रीनाथ विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
सांस्कृतिक विरासत और तकनीकी दक्षता का संगम
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने अपने वक्तव्य में भारतीय शिक्षा परंपरा और कला संस्कृति को जीवित रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लोकगीत, चित्रकला और पोस्टर मेकिंग जैसी पारंपरिक कलाओं के साथ-साथ तकनीकी युग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पीपीटी प्रेजेंटेशन को भी शामिल किया गया है। कॉलेज अध्यक्ष श्री राम बचन ने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य संवाद और संपर्क का विस्तार करना है, और “आरंभ 6.0” इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में कॉलेज के कई शिक्षक और तकनीकी सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।