धर्मेंद्र की फिल्म ‘सत्यकाम’ की झारखंड में हुई शूटिंग, आज भी यादें जीवित
1 min read
Bollywood:झारखंड में मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म ‘सत्यकाम’ की शूटिंग का स्थान आज भी स्थानीय लोगों की यादों में बसा हुआ है। इस फिल्म के दौरान धर्मेंद्र ने तोपचांची झील में छलांग लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। इसके अलावा राज्य में अपराध, विकास और प्रशासन से जुड़ी घटनाएं भी सामने आई हैं। पाटन के सखुई गांव में सौम्या ट्रेडर्स में डकैती की कोशिश नाकाम हुई, जबकि चाईबासा में जमीन विवाद के चलते एक अधेड़ की हत्या हुई और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। झारखंड में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ, और वित्तरहित शिक्षकों ने अनुदान बढ़ाने तक स्कूलों के अनुदान प्रपत्र नहीं भरने की चेतावनी दी। रांची में गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी का मामला भी सामने आया। इसके अलावा साहिबगंज से गोड्डा-देवघर के बीच नई सड़क परियोजना से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।