श्रद्धालुओं ने मंदिर के द्वार पर ही की पूजा, पूजा सामग्री दुकानदारों में निराशा
1 min readराँची: सावन की दूसरी सोमवारी आज हालांकि कोरोना की वजह से राज्य में अनलॉक 6 में भी धार्मिक स्थल अभी बंद है यह नजारा रांची के पहाड़ी मंदिर का है जहां पर श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर जलाभिषेक कर भोले बाबा को प्रसन्न करने में लगे हैं। हालांकि मंदिर का मुख्य द्वार बंद है श्रद्धालु मुख्य द्वार में ही सांकेतिक तौर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना सिद्ध कर रहे हैं।व हीं मंदिर के बाहर पूजा सामग्री वितरक इस वर्ष भी सावन माह में मंदिर नहीं खुलने से हां से परेशान नजर आए, पूजन सामग्री के दुकानदार ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि गली मोहल्लों में छोटी-छोटी मंदिरों में पूजा होने के कारण वहां पूजा सामग्री वितरकों की स्थिति ठीक है लेकिन यहां पहाड़ी मंदिर बंद होने के कारण हम लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है।