ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में महा शिवरात्रि के दिन भक्तों का उमड़ जनसैलाब
राँची: हिन्दी पंचांग के अनुसार, आज मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। आज 11 मार्च 2021 और दिन गुरुवार है। दोपहर बाद से चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ हो जाएगा, ऐसे में महाशिवरात्रि का महापर्व आज ही मनाया जा रहा। महाशिवरात्रि में भगवान शिव को पूजा में भांग, बेलपत्र, मदार, धतूरा, गाय का दूध, गंगा जल, शहद आदि अर्पित किया जा रहा। रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में शिवरात्रि के दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ है।

दूरदराज से लोग भगवान शिव की पूजा करने पहाड़ी मंदिर पहुंच रहे हैं लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लोग मास्क ला गए नजर नही आ रहे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा तो जरूर कर रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं।