बहरागोड़ा से देवी शंकर दत्ता ने पेश की अपनी दावेदारी ।

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा विधानसभा में चुनाव के पूर्व ही राजनीतिक माहौल बनना तैयार हो चुका है ।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवी शंकर दत्ता ने बाहरगोड़ा सीट पे अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। देवी शंकर दत्ता ने पूर्वी सिंहभूम भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू को 044 बहरागोड़ा विधानसभा के उम्मीदवार हेतु अपना आवेदन पत्र सौंपा।देवी शंकर दत्ता लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है और कोल्हान में राजनीति के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे हैं।वो कांग्रेस पार्टी के टिकट से एक बार बहरागोड़ा में अपनी किस्मत भी आजमा चुके हैं।।