समझाने के बावजूद लोग बरत रहे ढिलाई
1 min read
जमशेदपुरः जमशेदपुर में कोरोना का दूसरा लहर काफी भयावह रुख अख्तियार कर चुका है। हर दिन मौत के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। जिला प्रशासन हर जरूरी एहतियात बरतने को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन लोग अभी भी ढिलाई बरतते नजर आ रहे हैं। बुधवार को एक दिन में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद जिला प्रशासन हलकान है। गुरुवार को एकबार फिर से जिला प्रशासन की ओर से साकची बाजार में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई। साथ ही कई लोगों को चेतावनी देकर दुबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। जानकारी देते हुए एएसपी अभियान ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामले को देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो जिला प्रशासन विवश होकर सख्त कार्यवाई करने को बाध्य हो जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन किए जाने की अपील की साथ ही अपने दुकानों में कम से कम लोगों के प्रवेश और दुकान के बाहर नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड लगाने, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने की अपील की।