संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संगठनों का देशव्यापी काला दिवस, समर्थन में रांची में भी प्रदर्शन
राँची: किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान और मजदूर संगठनों के पूर्व घोषित देशव्यापी काला दिवस कार्यक्रम के तहत आज भाकपा माले, सीपीआई और ऐक्टू ने राज्यभर में काला दिवस मनाया। भाकपा माले सीपीआई और ऐक्टू से जुडे कार्यकर्ताओं ने माथे पर काली पट्टी और बाहों में काले फीते बांधकर तीनों कृषि कानून और चार लेबर कोड़ के खिलाफ विरोध जताया। सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य कार्यालय में तो भाकपा माले और एक्टू ने रांची के जिला स्कूल के मैदान में कोरोना गाइडलाइन के दिशानिर्देश के तहत प्रतिरोध कार्यक्रम किया गया और किसानों को एकजुट होने का आह्वाहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं नेताओं ने कहा, जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते , एमएसपी पर कानून नहीं बन जाता और श्रम कोड वापस नहीं लिए जाते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, कोविड के कारण देश मे जो हालात बने हैं उसके जिम्मेदार पीएम मोदी हैं। जब तक पीएम मोदी इस्तीफा नहीं दे देते तब तक यह आंदोलन देश में बढ़ता रहेगा।