ज्ञानवापी में मीडिया कवरेज रोकने कि मांग, आज आ सकता है फैसला

न्यूज़ टेल/उत्तरप्रदेश: अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत मे , ज्ञानवापी में चल रही एएसआई द्वारा मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है। आरोप है कि जहा सर्वे नहीं हुआ है वहा कि भी रिपोर्टिंग की जा रही है। । अदालत में बुधवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश द्वरा सुनवाई हुई।
दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद एएसआई से सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने की बात कही मसजिद कमेटी का दावा है की सच के विपरीत मीडिया द्वारा रिपोर्टिंग की जा रही है। उससे समाज में विद्वेष फैल रहा है।
वहीं, हिंदू पक्ष का दावा है कि जो भी रिपोर्टिंग की गयी है वो पिछले सर्वे की है। और मीडिया अपना काम कर रही है। संभावना है कि अदालत गुरुवार को अपना फैसला सुना सकती है।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी का कहना है कि चार महिला याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर जिला जज ने 21 जुलाई को एएसआई सर्वे का आदेश दिया था। महिला वादिनियों की तरफ से बिना फीस जमा किए ही सर्वे किया जा रहा है, जो कानून के खिलाफ है। सर्वे के लिए एएसआई को लिखित रूप से कोइ जानकारी नही दी गई।
कानूनी प्रावधान की प्रक्रिया के विपरीत सर्वे किया जा रहा है ऐसे में सामान्य नियम और सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत उसे रोका जाए। इस आवेदन पर महिला वादिनियों की अधिवक्ता की तरफ से आपत्ति जताई गई। साथ ही आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। इस पर अदालत ने 17 अगस्त को आपत्ति दाखिल करने के लिए तिथि नियत कर दी है