झारखंड विधानसभा मानसून सत्र: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग
झारखंड:आज 22 अगस्त से शुरू हुए झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग सदन में रखी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान व्यक्तियों के योगदान को सम्मानित करना चाहिए और यह देश के लिए गौरव की बात होगी।

विधायक ने यह भी प्रस्ताव रखा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी और उनके संघर्ष की गाथा को राज्य के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और योगदान को समझ सके।

सत्र के दौरान सभी विधायक दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में सम्मान व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।