डिमना रोड की सफाई के लिए जुस्को को सौंपा मांगपत्र
जमशेदपुरः मानगो चौक से डिमना चौक तक दोनों सड़क के बीचों बीच सौंदर्यीकरण और वॉकिंग पथ के निर्माण के लिए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। उनका कहना था कि जब से सड़क का निर्माण हुआ है, तब से अबतक इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
जुस्को जमशेदपुर में सार्विस प्रदान करने वाली कंपनी है। जिसके माध्यम से शहर की सड़कें और स्थानों की साफ साफाई होती है। इधर मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर में गंदगी के अंबार देखते हुए भाजपा मानगो मंडल ने आक्रोश व्यक्त किया है। इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को के अधिकारियों से मुलाकात कर साफ सफाई कारने के साथ ही डिमना मुख्य द्वार पर एक गेट के साथ वॉकिंग पथ का निर्माण करने की मांग की है। इसके लिए एक मांगपत्र भी सौंपा गया।