फिलिफिन्स की राजधानी में हुए तरणजीत सिंह हत्या मामले में करवाई की मांग
जमशेदपुर : फिलिफिन्स की राजधानी में हुए तरणजीत सिंह के हुए हत्या के मामले में झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए इस मामले ऍफ़.आई.आर और करवाई की मांग की है । गौरतलब हो कि जमशेदपुर के सीतारामडेरा निवासी तरणजीत सिंह की हत्या विगत दिनों फिलिफिन्स के राजधानी मनिला में हुई थी , गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी , वे वहां रेस्तरां संचालक थे , उनके हत्या के बाद भारत देश के सिखों में उबाल है , जमशेदपुर में झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड द्वारा देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील की है कि वे खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और दोषियों पर ऍफ़.आई.आर करवाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये।