आत्महत्या को विवश छात्रा भूमि श्रीवास्तव के परिजनों से मिला कायस्थ महासभा का प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर : बारीडीह हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में दाखिला नहीं होने से हताश आत्महत्या करने वाली बारीडीह बस्ती निवासी भूमि श्रीवास्तव के परिजनों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर जाकर के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिला। इस दौरान होनहार छात्रा भूमि श्रीवास्तव के पिता प्रदीप श्रीवास्तव से मिलकर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई एवं पीड़ित परिवार को समाज की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। परिवार से पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी मिलने के बाद संजीव श्रीवास्तव ने जमशेदपुर पूर्वी के स्थानीय विधायक सरयू राय से इस विषय पर बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया और मृतिका भूमि श्रीवास्तव के भाई को पढ़ाई फीस जमा नहीं होने की वजह से बाधित ना हो इसके लिए उनसे मदद करने का आग्रह किया। विधायक सरयू राय ने तत्काल इस बात पर सहमति प्रदान करते हुए आश्वस्त किया कि मृतिका भूमि श्रीवास्तव के भाई को पढ़ाई का खर्चा वह स्वयं उठाएंगे और जहां तक बच्चा पढ़ना चाहेगा। वहां तक उसको पढ़ाई वह करवाएंगे। इसके लिए श्रीवास्तव ने विधायक सरयू राय को धन्यवाद दिया। इस मौके पर संजीव श्रीवास्तव के साथ अरुण श्रीवास्तव, अटल बिहारी मोहंती, अनिल सिन्हा, रंजीत श्रीवास्तव, संजय वर्मा, अशोक सिन्हा, संजीव सिन्हा, केके सिंह, शरद श्रीवास्तव, अमरीश श्रीवास्तव, मुरारी वर्मा, पुनीत श्रीवास्तव सहित कई अन्य समाज के लोग उपस्थित थे। कल पुनः समाज के लोग जाकर के तक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। संजीव श्रीवास्तव ने मृतका के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी बच्चे की फीस जमा नहीं होने की स्थिति में नाम स्कूल से ना काटे और बच्चे किसी प्रकार के मानसिक अवसाद से ग्रस्त ना हो। साथ ही साथ भूमि श्रीवास्तव के आत्महत्या मामले में जांच कर दोषी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।