दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर बोला हमला
1 min readराँची : राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था हेमंत सरकार में चरमरा गई है जिस तरह से लालू यादव के जमाने में पूरा बिहार 7 बजे ही बंद हो जाया करता था आज फिर वही समय आ गया है , झारखंड में हत्या का ग्राफ डकैती का ग्राफ दुष्कर्म का ग्राफ चरम सीमा पर है उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा है कि राज्य में महज 18 महीने में 2678 हत्या हुई है वही दुष्कर्म की बात करें तो महज 18 महीने मे 2432 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, वही अपहरण की घटना 24 हुई है , डकैती 190 वहीं उन्होंने कहा कि 18 महीने के हेमंत के शासनकाल में संगीन अपराध के आंकड़े 10000 पहुंच चुके हैं , राज्य में इस सरकार के खिलाफ जनता के रोष बना हुआ है, इस सरकार में आम आदमी के साथ साथ पुलिस कर्मी , वकील यहां तक की जज भी नही बच सके है , उन्होंने कहा है की जिस तरह जज उत्तम आनंद की मौत के मामले पर cbi जांच की अनुशंसा की गई है पुलिस इंसपेक्टर रूपा तिर्की के मामले पर भी cbi जांच की अनुसंशा होनी चाहिए , वही दीपक प्रकाश ने रोजगार के मामले पर भी हेमन्त सरकार को आड़े हांतो लेते हुए कहा की चुनाव से पहले जो जनता से वादा किया था कहा है वे वादे वे कसमे , उन्होंने कहा की हेमंत सरकार ने राज्य के लोगो को राज्य के छात्रों को सिर्फ धोखा दिया है । उन्होनो कहा की सरकार के खिलाफ इन्ही सब मुद्दों को लेकर पार्टी 20 अगस्त से सड़क पर उतर कर विरोध करेगी।