श्री श्री विजय मंदिर जंबू अखाड़ा के विजय सिंह जंबू जी का स्वर्गवास
                न्यूज़/जमशेदपुर: श्री श्री विजय मंदिर जंबू अखाड़ा के विजय सिंह जंबु जी का निधन, उन्होंने सुबह 9.30बजे अंतिम सांस लिया। वे 80वर्ष मे अपने पीछे 2भाई एवम 3बहन सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए।
आज स्वर्णरेखा बुर्निंग घाट पर उनके बड़े बेटे बृज किशोर सिंह ने मुखग्नि दिया।
इस मौके पर विधायक सरयू राय,संभुनाथ सिंह, मलखान सिंह, अभय सिंह,परितोष सिंह, गुंजन यादव दुलाल भुइंया , श्रवण दास, आनंद बिहार दुबे, शिवशंकर सिंह, शंकर रेड्डी, चंचल भाटिया,सत्वीर सिंह गिल, आदि नेता गण एवम शुभचिंतक उपस्थित रहे।