सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.पी. मिश्रा का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर
सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के कुलपति डॉ. जे.पी. मिश्रा का बीते दिनों उपचार के दौरान निधन हो गया। वह बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को रांची स्थित हरमू मुक्ति धाम में उनकी अंत्येष्टि की गई, जिसमें उनके सुपुत्र ने मुखाग्नि दी। डॉ. मिश्रा के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। परिचितों और सहयोगियों ने उन्हें शिक्षा जगत का आधार स्तंभ बताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से अपूरणीय क्षति हुई है। अपने लंबे करियर में डॉ. मिश्रा ने चांडिल कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में सेवाएं दीं और बाद में कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष तथा सीसीडीसी के रूप में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभाए। वर्तमान में वह सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के कुलपति पद पर कार्यरत थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई और एक दिन के लिए सभी शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिए गए। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. मिश्रा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। वहीं कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आज़ाद ने कहा कि डॉ. मिश्रा के साथ काम करने का उनका अनुभव सदैव यादगार रहेगा और उनके निधन से शिक्षा समुदाय को गहरा आघात पहुंचा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।