डीसी कर्ण सत्यार्थी ने जमीन पर बैठकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान का दिलाया भरोसा।

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती चाटीकोचा गांव का दौरा किया। गांव पहुंचने पर उन्होंने जमीन पर दरी बिछाकर ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया। यह दृश्य आम प्रशासनिक दौरे से हटकर था, जहां डीसी ने पारंपरिक दिखावे की बजाय ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी बात सुनी।

ग्रामीणों ने डीसी के सामने यूसीआईएल परियोजना से प्रभावित मुआवजा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और दूषित पेयजल जैसी गंभीर समस्याएं रखीं। टेलिंग पॉन्ड के कारण प्रदूषण और बीमारियों की बात को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई। साथ ही पुनर्वास की मांग पर भी जोर दिया।

समाधान का दिया आश्वासन:
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर चरणबद्ध तरीके से समाधान करेगा। उन्होंने पुनर्वास पर सहमति और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का आश्वासन भी दिया।
