झारखंड की बेटियों ने रच दिया इतिहास, लॉन बॉल में पहली बार जीता गोल्ड..!
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। मंगलवार को लॉन बॉल में महिला टीम (फोर्स) ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हरा कर गोल्ड जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल जीता है। भारतीय टीम में झारखंड की दो खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रभात खबर ने वॉट्सएप्प कॉल पर झारखंड की दोनों खिलाड़ियों से कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके सफर, उनके अनुभव पर विशेष बातचीत की।पुलिस विभाग में कार्यरत झारखंड की लॉन बॉल खिलाड़ी लवली चौबे ने कहा कि पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स में हम एक-दो अंकों से पदक से चूक गये थे, लेकिन इस बार हमारा सपना पूरा हो गया।
उन्होंने बताया कि ओलिंपिक में अब तक लॉन बॉल को शामिल नहीं किया गया है। हमारे लिए तो कॉमनवेल्थ गेम्स ही ओलिंपिक है। झारखंड में इस खेल को लेकर और क्या सुविधाएं होनी चाहिए? इसके जवाब में लवली ने कहा कि झारखंड में ग्रास (घासों वाली) ग्राउंड नहीं है. इसलिए हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने में थोड़ी परेशानी होती है। साथ ही ज्यादा-से-ज्यादा कैंप लगाने की भी आवश्यकता है।