July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

दामिनी सबर करेगी रंभा कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई, पूरी फीस माफ।

न्यूज टेल डेस्क: पोटका प्रखंड की गुलगुलिया बस्ती की रहने वाली दामिनी सबर अब नर्स बनने के अपने सपने को साकार करने जा रही है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर उसका नामांकन रंभा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में किया जा रहा है। शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मनोज कुमार स्वयं दामिनी को साथ लेकर कॉलेज पहुंचे और उसका नामांकन फॉर्म भरवाया। कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने चेयरमैन से अनुमति लेकर पूरे तीन वर्षीय कोर्स की 3.5 लाख रुपये की फीस माफ कर दी है।

समाजसेवी ने उठाया हॉस्टल खर्च, अगस्त से पढ़ाई करेगी दामिनी
छात्रा की मदद के लिए चाकुलिया के समाजसेवी विनीत रुंगटा ने उसके हॉस्टल खर्च की जिम्मेदारी ली है। अब दामिनी आगामी अगस्त से कॉलेज में पढ़ाई शुरू करेगी। शिक्षा के प्रति उसकी लगन को देखते हुए सभी अधिकारियों और समाजसेवियों ने मिलकर उसके उज्जवल भविष्य की राह आसान की है। तीन वर्षों बाद दामिनी एक प्रशिक्षित नर्स बनकर न केवल आत्मनिर्भर बनेगी, बल्कि समाज में प्रेरणा की मिसाल भी कायम करेगी।

ट्रेन में झाड़ू लगाने से नर्स बनने तक का सफर
दामिनी सबर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। पहले वह ट्रेन में झाड़ू लगाने और भीख मांगने का काम करती थी। लेकिन शिक्षा के प्रति उसकी जिज्ञासा बनी रही। वर्ष 2023 में उसने मैट्रिक और 2024 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। आर्थिक तंगी और जाति प्रमाणपत्र की कमी उसके आगे की पढ़ाई में बाधा बन रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने व्यक्तिगत रुचि दिखाई और डीईओ व सिविल सर्जन की मदद से उसका नामांकन सुनिश्चित कराया। आज दामिनी के लिए नर्सिंग की दुनिया के द्वार खुल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.