त्रियम्बक महादेव मंदिर में दाईगुटू के युवाओं ने छठ पूजा के अवसर पर खड़ना के दिन 501 सूप का किया नि:शुल्क वितरण

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) त्रियम्बक महादेव मंदिर में दाईगुटू के युवाओं ने छठ पूजा के अवसर पर खड़ना के दिन 501 सुप का निशुल्क वितरण किया।
महाप्रसाद वितरण में सूप के साथ पूजन में उपयोग होने वाले सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध करवाई गई |
वितरण का शुभारम्भ समाजसेवी खेमराज साहू ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ,विहिप मनोज शर्मा ,भाजयुमो जिला कोसा अध्यक्ष विकाश सिंह हनुमान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रामसेवक सिंह ,दशरथ चौबे , ने संयुक्त रूप किया |
इस कार्यकर्म में मुख्यरूप से सौरव सिंह राजू प्रजापति अजय राजा बिट्टू आकाश अंकित एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे।