ओडिशा तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘यास’, राजधानी रांची में दिखने लगा असर
1 min readराँची: चक्रवाती तूफान ‘यास’ ओडिशा तट से टकरा चुका है। तूफान बालासोर के दक्षिण में 130-140 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार से टकराया।चक्रवात अनुमानित समय से कुछ घंटों की देरी से पहुंचा। इधर तूफान के उड़ीसा, बंगाल पहुंचते ही झारखंड में असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह से हो रही बारिश के साथ तेज हवाएं चलना शुरू हो गई है । आसमान में डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है जिस वजह से सुबह से तेज बारिश हो रही है। सूबे के दक्षिण और मध्य भाग सहित जमशेदपुर, चाईबासा में मूसलाधार बारिश हो रही है ।

इधर राजधानी रांची में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है इसके साथ ही जीवन भी अस्त-व्यस्त दिखाई रहा है। कई इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना मिल रही है । रांची के होमगार्ड मुख्यालय के समीप एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। जिस वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा। होमगार्ड के जवानों ने तत्काल पेड़ हटाने के काम मे जुट गए, मौके पर स्थानीय पुलिस और पीसीआर वैन मौजूद दिखी।जवानों ने बताया को पेड़ गिरने से एक संतरी बाल बाल बचा और बड़ा हादसा होने से टल गया।