साइबर क्राइम : दूसरे का सहयोग लेना भजन सिंह को पड़ा महंगा कुछ ही देर बाद ATM से हुई डेढ़ लाख रुपये की निकासी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित एटीएम से रुपये निकालने के दौरान रुपये नहीं निकलने पर दूसरे से सहयोग लेना सोनारी आशियाना गार्डेन सन फ्लावर के रहने वाले भजन सिंह को काफी महंगा पड़ा है। सहयोग लेने के लिए भजन सिंह ने एटीएम के पिन कोड भी बता दिये। इसके कुछ देर के बाद ही उसी एटीएम से डेढ़ लाख रुपये की निकासी हो गयी। भजन सिंह जब अपने घर चले गये, तब मोबाइल पर मैसेज देखकर भौचक हो गये और बिष्टुपुर थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की है।