नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में साइबर सुरक्षा सेमिनार।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में “साइबर सुरक्षा का महत्व” विषय पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि SSP पीयूष पांडे ने छात्रों को सुरक्षित पासवर्ड, ओटीपी साझा न करने और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सुरक्षित रखने जैसे उपायों पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम केवल पुलिस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

छात्रों ने सीखे डिजिटल सुरक्षा के गुर।
सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। SSP पांडे ने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर युवाओं को निशाना बनाते हैं और नकली कॉल्स, फर्जी ई-मेल्स व ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर सेल को दें।

वृक्षारोपण अभियान में कुलाधिपति और SSP ने लगाए पौधे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कुलाधिपति मदन मोहन सिंह और SSP पीयूष पांडे ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे हर लगाए गए पौधे की देखभाल करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा कैंपस छोड़ेंगे।