नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में साइबर पीस अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन
1 min read
जमशेदपुर:नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में 17 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय साइबर पीस अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल व्यवहार की शुद्धता और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक करना था। यह कार्यक्रम जमशेदपुर पुलिस और साइबर पीस कोरps के सहयोग से विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और आईटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस सेमिनार में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनमें नविता प्रसाद, वक्ता एवं साइबर जागरूकता की प्रमुख अधिवक्ता, श्रीनीवास कुमार, थाना प्रभारी, साइबर थाना और तारक दास, राज्य समन्वयक, साइबर पीस कोरps शामिल थे। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के महत्व, साइबर अपराधों से निपटने में पुलिस की भूमिका और साइबर एथिक्स पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह आयोजन न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति चेतना जाग्रत करने में अत्यंत सफल सिद्ध हुआ। सेमिनार के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। मीडिया संपर्क के लिए दीपिका, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर से संपर्क किया जा सकता है ।