कोवाली में रसुनचोपा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दो बकरी व्यपारियों से लूटे 1.70 लाख रुपए
1 min readजमशेदपुरः कोवाली थानान्तर्गत रसुनचोपा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दो बकरी व्यापारियों से 1.70 लाख रुपए की लूट कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक बकरी व्यपारी प्रताप बेहरा से करीबन 1 लाख 40 हजार रुपये और मोहम्मद मुख्तार से 30 हजार की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि ये उड़ीसा रायरंगपुर नुवांगाव के रहने वाले थे और बकरी खरीदने के लिए हल्दीपोखर के शनिवार साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। इसी बीच टाटा -उड़ीसा रासुनचोपा मुख्य मार्ग पर अपराधियो ने बंदूक के नोक पर घटना को अंजाम दिया। वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी चन्द्रशेखर आजाद और कोवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को धर पकड़ का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में व्यपारियों ने कहा कि हमलोगों हल्दीपोखर शनिवार को साप्ताहिक बाजार आ रहें थें तभी रास्ते मे अपराधियों ने हमारे टाटा मैजिक गाड़ी को ओवरटेक कर फायरिंग की और इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।